HOME

जाहरवीर श्री गोगाजी की भव्य मैड़ी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बद्दी तहसील के गांव हरिपुर-संडौली में  पिजौर नालागढ़ हाईवे नम्बर 21 ए पर स्थित है। गोगा मैडी, हरिपुर संडौली जाने के लिए चण्डीगढ़ से दो रास्ते हैं, पहला मार्ग पंचकूला-पिजौर से होते हुए बद्दी की ओर जाता है इस रास्ते से गोगा मैड़ी कि दूरी लगभग 45 किलोमीटर है तथा दूसरा मार्ग पी0जी0आई0-मुल्लापुर,-सिसवां से होते हुए बद्दी की तरफ जाता है इस मार्ग से दूरी लगभग 37 किलोमीटर है।

गोगा जी के इस भव्य दरबार का निर्माण जाहरवीर श्री गोगा जी के अनन्य भक्त श्री धर्मपाल जी, द्वारा संगत तथा समस्त गांव वासियों के सहयोग द्वारा 1995 में किया गया।