हरिपुर-गोगामैड़ी का संचालन जाहरवीर श्री गोगा जी के अनन्य भक्त श्री धर्मपाल जी की अध्यक्षता में समस्त संगत तथा हरिपुर गांव के निवासियों द्वारा किया जा रहा है। ताराचन्द जी इस दरबार के मुख्य पुजारी हैं। जो हर समय दरबार में बाबा जी की सेवा में उपस्थित रहते हैं तथा श्री धर्मपाल जी की अनुपस्थिति में समस्त श्रद्धालुओं को विधिवत पुजा-अर्चना करने में सहायता करते हैं।